चित्तौड़गढ़

श्री कल्याण राय मंदिर पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन

Chautha Samay@ Kapasan News

शारदीय नवरात्रि महोत्सव 2022 कन्या पूजन कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन कल्याण राय जी मंदिर पर आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में नन्ही मुन्नी बालिकाएं मां ब्रह्मचारिणी के वेश में मंदिर प्रांगण में उपस्थित रही।
कन्या पूजन के तहत उनके पैर धोकर माला पहनाकर तिलक लगाकर उनकी पूजा की गई।
इस अवसर पर कन्याओं की आरती कर भोजन प्रसादी के बाद भेंट दी गई।
कन्या पूजन कार्यक्रम में डॉ ललित बोरीवाल, दिनेश चाष्ठा, पुखराज खाब्या, पवन शर्मा पंडित छोटू त्रिपाठी ,मधुसूदन कुमावत, सुभाष उपाध्याय ,प्रदीप सोमानी (राम पोल), रामपाल सरगरा, रघुराज आदि ने गुड लक पब्लिक स्कूल से उपस्थित कन्याओं की पूजा की।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button