श्री खाटू श्याम जी को चांदी का मुकुट चढ़ाया गया, महाआरती में उमड़ा श्रध्दा का जनसैलाब

प्रतापगढ़। खाटूश्याम भक्त मंडल की ओर से भगवान खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महाआरती में श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दिया।
खाटूश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश भावसार ने बताया कि आज से शुरू हुए दो दिवसीय महोत्सव के तहत भगवान का अभिषेक कर श्रंगार किया गया व खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्री खाटू श्याम जी को चांदी का मुकुट धराया गया । श्रद्धालुओं द्वारा इस दौरान भगवान को चांदी का मुकुट धराया गया। यहां पर आयोजित की गई महाआरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।भव्य आतिशबाजी के साथ भगवान को विभिन्न व्यंजनों का भोग भी लगाया गया ।
भावसार ने बताया कि मंदिर पर इस दौरान आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई थी।
दो दिवसीय आयोजनों की इस श्रृखला में शनिवार को महा आरती और छप्पन भोग की झांकी के पश्चात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।