प्रतापगढ़
श्री जगन्नाथ जन्मोत्सव पर निकलेंगी शाही सवारी

प्रतापगढ़। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ जन्मोत्सव की शाही सवारी शहर में निकलेगी एवं विजय राघव मंदिर डाक बंगला पैलेस पर भगवान श्री जगन्नाथ जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन आज 20 जून मंगलवार को मनाया जाएगा शाम 4:30 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ढोल नगाड़ों बैंड बाजों के साथ डाक बंगला रोड पैलेस से होकर एमजी रोड सदर बाजार, माणक चौक, झंडा गली होते हुए दीपेश्वर तालाब पर पहुंचेगी । यहां पर संध्याकालीन आरती की जाएगी। सभी धर्म प्रेमी बंधु अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवे एवं धर्म की शोभा बढ़ावे।