नीमच

श्री नंदीश्वर गौशाला रघुनाथपुरा में निशुल्क भुसे की ट्राली डालने का किया गोभक्त द्वारा श्रीगणेश।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली:- क्षैत्र के बेसहारा गोवंश के लिए गोभक्तों की मांग पर शासन ध्दारा गौंवश के रखरखाव के लिए शासन की योजना अनुसार सिंगोली समीप पटियाल पंचायत के ग्राम रघुनाथ पुरा में बेहतरीन सुसज्जित श्री नंदीश्वर गौशाला लम्बे समय से बनकर तैयार हो गई है जिसमें गौवंश के खाने के लिए गुरूवार सुबह गौभक्त शिवलाल पिता भेरूलाल कलाल गाँव बीना का खेड़ा द्वारा प्रथम एक ट्राली गेहूं के भुसे की नि:शुल्क लाकर भुसा गोदाम में खाली कर गौवंश के लिए आहार कख श्रीगणेश किया इस सराहनीय कदम की सराहना करते हुऐ सरपंच जीत मल धाकड़, पूर्व उप सरपंच विक्रम सिंह चुण्डावत, हिम्मत सिंह चुण्डावत, युवा मोर्चा मण्डल मंत्री शिवलाल धाकड़, ने तिलक एवं साफा बंधवाकर स्वागत अभिनन्दन किया व सभी गोभक्तों से गौशाला में गौवंश के लिए अधिक से अधिक सहयोग की अपील की इस मौके पर वार्ड पंच कैलाशीबाई, व कृष्णा देवी भी उपस्थित थी
आपको बता दे की नंदीश्वर गौशाला रघुनाथ पुरा बनकर तैयार हो गई है एवं सभी का सहयोग से अतिशीघ्र इसका शुभारम्भ होकर यह बेसहारा गौवंश के लिए चालू हो जायेगी।

Related Articles

Back to top button