श्री पीपाजी महाराज की 700वीं जयंती के उपलक्ष में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

प्रतापगढ़। श्री क्षत्रिय पीपाजी महाराज कि 700वीं जयंती के उपलक्ष में दर्जी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा प्रतापगढ़ शहर में निकाली गई। शोभायात्रा रामघाट से चलकर झंडा गली, लोहार गली, गोपालगंज आर्य समाज मंदिर सूरजपोल चौराहा सदर बाजार माणक चौक होते हुए पुनः रामघाट पहुंची। शोभा यात्रा का स्वागत पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष उदय लाल अहीर के दोबारा नगर अध्यक्ष बनने पर उदय लाल अहीर सहित उनके समर्थकों के द्वारा भी किया भव्य शोभा यात्रा का स्वागत। शोभा यात्रा का स्वागत नगर परिषद सहित मार्ग में कई जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। ढोल नगाड़ों एवं बेंडबाजो की मधुर भक्ति भजनों पर महिलाएं नाचती एवं गीत गाती हुई चल रही थी। पीपाजी महाराज की 700वीं जयंती गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई, दर्जी/टेलर समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जिले के विभिन्न स्थानों से आए दर्जी समाज के लोगों ने शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शहर में शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। दर्जी समाज के धर्म गुरु संत पीपाजी महाराज की 700वीं जयंती पर प्रतापगढ़ जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शोभायात्रा के रामघाट पहुंचने पर वहां महाआरती की गई एवं अंत में समाज की ओर से प्रसादी वितरित की गई थी।