होम
श्री बाबा श्याम का भव्य भजन कीर्तन आयोजन किया गया…… |


श्याम बाबा की भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया
राजू जाट
हरवार… हरवार में सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रताप जाट के निजी आवास पर राजस्थान के खाटू श्याम से पधारे पंडित श्री संतोष जी गुप्ता द्वारा भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और आयोजन में गांव के कई धर्म प्रेमी पधारे और बाबा श्याम के भजन कीर्तन का आनंद लिया lश्याम बाबा के अखाड़े के पंडित श्री संतोष जी गुप्ता ने बताया कि उनकी जो व्यक्ति इस भजन कीर्तन में आता है श्री श्याम बाबा उनकी अर्जी अवश्य सुनते हैं और बाबा के दरबार में जो व्यक्ति सच्चे मन से आता है उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं और पंडित जी ने कहा कि मेरी श्याम बाबा से हर पल बात होती हैं और 3:00 बजे आरती की गई जिसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया