श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल प्रतापगढ़ में भामाशाह द्वारा आटा चक्की भेंट की गई

श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल प्रतापगढ़ में भामाशाह द्वारा आटा चक्की भेंट की गई।
प्रतापगढ़ 19 फरवरी श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक संस्थान द्वारा संचालित श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल में आज भामाशाह द्वारा आटा चक्की भेंट की गई जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि गुरुकुल की आवश्यकताओं को देखते हुए सामाजिक भामाशाह द्वारा समय-समय पर सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं भेंट की जाती है इसी क्रम में झालावाड़ निवासी श्री अभिजीत सिंह राठौर द्वारा गुरुकुल आवश्यकता को देखते हुए एक आटा चक्की भेंट की गई इस अवसर पर वैदिक गुरुकुल के सभी बच्चों को एवं आचार्य व अतिथि एवं पदाधिकारियों को भोजन भी करवाया गया एवं इससे पूर्व पूजन व अभिषेक भी किया गया उक्त कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह चौहान , शिवराज सिंह , जयेंद्र सिंह , संजय सिंह , जितेंद्र शर्मा ,कमलेश डोशी निखिलेश ,राकेश पालीवाल, राकेश सोनी, नितिन जैन, मुकेश सोलंकी ,आशुतोष शर्मा सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे!
श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल के आचार्य पंडित दिनेश द्विवेदी द्वारा भामाशाह का अभिनंदन पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया।