श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान की प्रांतिय संयोजक स्नेहलता विजय शर्मा नियुक्त |

राष्ट्रीय श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान की प्रांतीय संयोजक मध्यप्रदेश की श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहाय ने मुकेश आचार्य की अनुशंसा पर उनकी समाज सेवा मे सक्रियता देखते हुये नियुक्त कीया श्री मति शर्मा राजनिती मे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से महिला जिला उपाध्यक्ष तो हे ही साथ ही अनेक संगठनो मे सर्वब्राम्हण समाज परशुराम सेना मे भी प्रदेश अध्यक्षा के दायीत्व का निर्वहन कर रही है से 12 वर्षो से समाज सेवा मे जुडी हुयी है
और समाज सेवा करते हुये अनेक संगठनो और राष्ट्रीय लेवल तक पुरुष्कृत हो चुकी है आयरन लेडी अवार्ड और प्रिय दर्शनी उत्कृष्ट सेवा सम्मान के साथ ही आइकॉन अवार्ड ,शौर्यता पुरुष्कार, के साथ ही समाज मे निझी खर्च से अनेक कार्य किये हे मार्शल आर्ट का केम्प लगवाना, पर्यावरण विद होने के साथ ही हजारो तुलसी, नीम, गीलोय आंवला, बेल पत्र और भी अनेक आर्युवेदीक पौधे समय समय पर निःशुल्क वितरित किये साथ ही कोरोना काल मे प्रदेश की प्रथम महीला के रुप मे सर्व प्रथम मास्क, फीटकरी और सेनेटरी पेड, पिपिईकिट का वितरण कर सेवा कार्य मे सदैव अग्रणी रहती है
बड़ीसादड़ी नीमच रेल लाईन के कार्य में आयेगी गति- सांसद जोशी
श्री मानव सेवा समिती के बारे मे जानकारी देते हुये श्री मति स्नेहलता शर्मा ने बताया कि ये संस्था सामुहिक विवाह सम्मेलन करवाती हे सशुःल्क और निशुःल्क और साथ ही निर्धन और अनाथ कन्याओ का निःशुल्क विवाह संस्था खुद करवाती है संस्था बालीकाओ को पढाई और आत्मरक्षा के के गुर सिखाने की प्रेरणा का साथ मार्गदर्शन भी करती है और अनाथ बच्चीयों को विवाह उपरांत निशुःल्क सौ गज की जमीं भी आवंटित करवाती है
जिससे की कन्याओ को आश्रय मील सके श्री मति शर्मा ने सभी प्रदेश वासीयो से आव्हान भी किया है जो भी मध्यम वर्गीय परिवार या निर्धन परिवार अपने बच्चो का विवाह सम्मेलन मे करवाना चाहते है ऐक बार हमारी संस्था से अवश्य चर्चा करे श्री मति शर्मा के नवीन दायित्व पर परिवार के साथ शुभचिंतको मे हर्ष की लहर है बधाई देने वालो का तांता सा लगा है।