श्री रामा कृष्णा हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर सम्पन्न 106 यूनिट रक्तदान हुआ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली:- आज 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर रामा कृष्णा हॉस्पिटल पर टीम जीवनदाता द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 106 यूनिट रक्तदान हुआ,शिविर में नारी शक्ति कृष्णा धाकड़ व सुगना वर्मा के साथ ही 104 रक्तवीरो ने रक्तदान किया,तेज गर्मी के बावजूद भी युवाओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया।
शिविर में सिंगोली,सुखपुरा,प्रतापपुरा, बोराव,टाकरदा,बोहड़ा,पटियाल,जराड़,तम्बोलिया,धोगवा,शम्भू नाथ जी खेड़ा,फुसरिया,सोडिजर, धनगांव,थडो़द,शेहनातलाई,मोटियार्डा कबरिया,जेतपुर,फत्ताखेड़ी,कछाला,खुमानगंज आदि गांवों के रक्तवीरो ने रक्तदान किया।
वही शिविर में गोपाल धाकड़,रवि धाकड़,कृष्णा धाकड़,कमलेश धाकड़,रौनक धाकड़,राहुल रेगर,आशीष धाकड़,रोहित धाकड़ व टीम जीवनदाता से सोनु धाकड़,जगदीश धाकड़,नेमीचंद धाकड़,सुनील धाकड़,गोपाल धाकड़ आदि का सहयोग रहा।