श्री लवसेना ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

श्री लवसेना ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन।
प्रतापगढ़, 18 फरवरी। गत 3 जुलाई को सिद्धपुरा जीएसएस मेंटेनेंस ऑपरेटिंग का कार्य करते हुए गंभीर करंट लगने से 27 दिन तक जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष के पश्चात 30 जुलाई 2021 को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में उनका निधन हो गया। 3 जुलाई को सिद्धपुरा जीएसएस पर मेंटेनेंस ऑपरेटिंग कार्य करते हुए ऑपरेटर संविदाकर्मी हितेश लबाना को ठेकेदार की लापरवाही एवं पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने पर उन्हें कार्य करते हुए करंट लगा और वे गंभीर घायल हो गए। उनका जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया। उनका गीतांजलि हॉस्पिटल में इलाज चला वहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया। जहां उनका एक हाथ का ऑपरेशन कर अलग किया गया। हितेष लबाना व परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों व श्री लवसेना लबाना समाज द्वारा 12 जुलाई को जिला कलक्टर प्रतापगढ़ एवं अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग प्रतापगढ़ को भी ज्ञापन देकर आर्थिक सहायता की मांग की थी। लेकिन अभी तक ठेकेदार की तरफ से प्रयाप्त आर्थिक सहायता प्राप्त नही हुए, हितेश लबाना को अहमदाबाद में इलाज के पश्चात उन्हें प्रतापगढ़ लाया गया। जहां जिला चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था। हितेश लबाना की दिनांक 30 जुलाई 2021 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
मृतक की परिजन को इलाज के दौरान समस्त उचित बिलों का भुगतान व आर्थिक सहायता प्रदान करने को लेकर आज शुक्रवार को मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा व अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को ज्ञापन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करने को लेकर समस्त टाण्डा गांव, मानपुरा, करमदीखेड़ा, सिद्धपुरा व अखेपुर के गांव के वासियों ने मांग की है।
ज्ञापन के दौरान अकुंश लबाना, बसन्त लबाना, राकेश लबाना, गणेश लबाना, विमल लबाना, ईश्वर लबाना, देवीलाल, मनोज, आशुतोष, विकास, अशोक, कारू, प्रकाश, विपीन, विशाल, संदिप, पंकज, निर्मल, शिवम सहित प्रतापगढ़ जिले के समस्त लबाना समाज के युवा उपस्थित रहे है।