प्रतापगढ़

श्री लवसेना रामनवमी की भव्य शौभायात्रा को लेकर गांव-गांव सम्पर्क कर दे रही निमंत्रण

ऐतिहासिक श्रीरामनवमी शौभायात्रा को लेकर इकाई अखेपुर की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। श्री लवसेना प्रतापगढ़ की आगामी 30 मार्च को प्रतापगढ़ में भव्य रामनवमी पर्व पर विशाल शौभायात्रा को लेकर गांव-गांव जनसम्पर्क कर निमंत्रण दे रही है। इसी कड़ी में रविवार को गाँव इकाई अखेपुर के लबाना रिर्सोट में चन्द्रप्रकाश लबाना के मुख्य आथित्य, श्री लवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश लबाना, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश लबाना, जिला अध्यक्ष ताराचंद लबाना की अध्यक्षता व अनिल लबाना सिद्धपुरा की उपस्थिति में बैठक जोर-खरोश के साथ जयकारे श्री राम के लगाकर सम्पन्न हुई।
बैठक में युवाओं में रामनवमी पर्व उत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जैसा की सर्वविदित है लबाना समाज भगवान श्री राम के पुत्र श्री लव के वंशज है और अपने वंश का गौरव बढ़ाने एवं जन जन की आस्था के केन्द्र भगवान श्री राम के काज में सर्वसमाज के साथ प्रतिवर्ष सिद्धपुरा बालाजी मंदिर से वाहन रैली के रूप में झाँकी के साथ विशाल शौभायात्रा निकालकर कर जिला मुख्यालय पर ऐतिहासिक शौभायात्रा जय श्री राम के नाम से गुंजायमान होगी और पुरा शहर भगवामय होगा।
श्री लवसेना मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया कि इसवर्ष की भगवान श्री राम की भव्य शौभायात्रा को लेकर गाँव-गाँव में बैठक आयोजित कर रूपरेखा श्री लवसैनिको द्वारा तैयार की जा रही है। सभी युवाओं ने घर घर जाकर अधिक से अधिक संख्या में शौभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है।
बैठक में इकाई अध्यक्ष अजय लबाना, गोपाल लबाना, संदीप लबाना, पिंकेश लबाना, औंकेश लबाना, भंवर लबाना, जसपाल लबाना, राहुल लबाना, नवीन लबाना, अनिल लबाना, समरथ लबाना, सुशील लबाना, अर्जुन लबाना, सुरेश लबाना, सुरेश लबाना, सुनील लबाना, निलेश लबाना, प्रकाश लबाना, यशवन्त लबाना, दिलीप लबाना, महेश लबाना सहित सैकडों की संख्या में लवसैनिक उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का संकल्प लिया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button