प्रतापगढ़
श्री लवसेना हिन्दूस्तान की राष्ट्रीय बैठक आज

प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील के मूगाणा में श्री लवसेना लबाना समाज की तृतीय राष्ट्रीय बैठक 30 अक्टूबर रविवार को आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित होकर संगठन के विस्तार एवं समाज की एकता, पहचान व विकास पर चर्चा एवं निष्क्रिय इकाई का नवीनीकरण सहित अनेक विषयों पर चिंतन मंथन किया जाएगा।बैठक का आयोजन कोरोना के लम्बे अंतराल बाद किया जा रहा है इसलिए बैठक को लेकर लवसैनिको में जबरदस्त उत्साह है।