श्री लव सेना लबाना समाज ने रामनवमी पर्व की शौभायात्रा भव्य रूप से ढोल डमाको व डीजे के साथ निकाली

प्रतापगढ़। श्री लवसेना लबाना समाज प्रतापगढ़ की गुरुवार को प्रतापगढ़ में भव्य रामनवमी पर्व विशाल शौभायात्रा डीजे वह ढोल डमाकों के साथ निकाली गईl श्री लवसेना मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया शुभारंभ सिद्धपुरा बालाजी मंदिर से वाहन यात्रा के साथ शौभायात्रा श्रीराम के जयकारे लगाते हुए ढ़लमु मानपुरा, दूधली टाण्डा, करमदीखेड़ा, सिद्धपुरा होते हुए प्रतापगढ़ शहर में विशाल स्तर पर निकाली गई। शोभायात्रा में श्रीलवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश लबाना, जिला अध्यक्ष ताराचंद लबाना, कोषाध्यक्ष राकेश लबाना, प्रकाश लबाना, अंकुश लबाना, नारायण लबाना, देवीलाल, प्रकाश लबाना, प्रवीन लबाना, बालू लबाना, ईश्वर लबाना, बसंत लबाना गणेश लबाना अर्जुन लबाना, पिंटू लबाना, गोपाल लबाना, देवीलाल लबाना, संजय लबाना, पप्पू लबाना, जसवंत लबाना, प्रहलाद लबाना, कारू, विक्रम, अमरसिंह, मनीष, सुरेश, मुकेश, राधेश्याम, अनिल, चंदन लबाना सहित ढ़लमु मानपुरा, दूधली टाण्डा, करमदीखेड़ा, सिद्धपुरा, अखेपुर के बड़े बुर्जग, युवा व सर्व समाज के लोग ने सम्मिलत होकर लबाना समाज भगवान श्री राम के पुत्र श्री लव के वंशज है और अपने वंश का गौरव बढ़ाने एवं जन जन की आस्था के केन्द्र भगवान श्री राम के काज में सर्वसमाज ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया।