प्रतापगढ़
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सुथार समाज के 22वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

प्रतापगढ़। 23 अप्रैल रविवार शहर के श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सुथार समाज द्वारा 22 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफलतम आयोजन हुआ। अक्षय तृतीया के उपलक्ष में 12 जोड़ों सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे। अध्यक्ष इंद्रसेन एवं कोषाध्यक्ष मनीराम सुथार के सानिध्य में यह सफलतम आयोजन हुआ यह आयोजन विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सुथार समाज, जांगिड़ सद्भावना मंच एवं जांगिड़ महिला मंडल के तत्वधान में यह आयोजन आयोजित किया गया। जांगिड़ समाज के आयोजन में स्थानीय प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा की भी गरिमामय उपस्थिति रही। आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ जो दोपहर में 3:00 बजे तक चला। सम्मेलन में आए सभी समाजजनों के लिए नाश्ते चाय पानी एवं भोजन का भी बंदोबस्त किया गया था ।