प्रतापगढ़
श्री वीर बालाजी मंदिर पर हवन कर दी अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए आहुतियां

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के धमोतर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत डलमू मानपुरा में शनिवार को बालाजी मंदिर प्रांगण पर यज्ञ, हवन कर आहूतियां दी गई। इस अवसर पर सभी ने अच्छी बारिश, गांव की सुरक्षा, सुख व शांति की प्रार्थना की। गांव के कई जोड़ों ने बैठकर आहूतियां दी। दशरथ लबाना ने बताया कि आज शनिवार रात्रि में श्री वीर बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।