श्री हनुमंत दिव्य कथा में पंचमुखी बालाजी महाराज मन्दिर पर उमड़ा श्रद्धालु की आस्था का सैलाब

प्रतापगढ़। एक दिवसीय श्री हनुमंत दिव्य कथा प्रतापगढ़ के धमोतर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुलमीपुरा के दुधली टांडा में श्री पंचमुखी बालाजी महाराज मंदिर राती घाटी पर शुक्रवार को समस्त वानर सेना लबाना समाज के तत्वावधान में दिव्य संगीतमय कथा का वाचन उज्जैन के कथावाचक वैदिक ज्योतिषी आदित्य पंडित के मुखारविंद से किया गया। गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि कथा में कथावाचक द्वारा श्री गणेश श्री गणेश, श्री राम श्री राम, सीताराम हनुमान, जय सियाराम, प्राण जाय पर वचन ना जाए, राम सियाराम, मंगल भवन अमंगल हारी, इस बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए, सागर को लाघ कर सीता माता का पता लगाया, बोलो राम राम,आ लोट के आजा हनुमान तुझे श्री राम बुला रहे हैं, घुमा दे मारा बालाजी घमर घमर घोटो, बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरोंवाली मैया, शंकर भोलेनाथ है हमारा तुम्हारा, मीरा बाई एकली खड़ी, वीर हनुमाना अति बलवाना, अस्ट सिद्ध नो निधि के दाता, छम छम नाचे वीर हनुमाना, बांस की बांसुरिया पे घणो इतरावे, आरती कीजे जय हनुमान लला की सहित विभिन्न हनुमानजी की लीलाओं का गुणगान करते हुए वानर सेना, रामजी का मिलन, रामसेतु बनाने, गिलहरी का वर्णात, माता सीता का पता लगाने, लंका को जलाने का वाचन करते हुए कथा को सुनाई। कथा को श्रद्धालुओं ने देर रात्रि तक सुनी। यह कथा दुधली टांडा में पहली बार इतनी भव्य तरीके से आयोजित हुई जिसमें उत्साह से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पंडित महेश, घनश्याम, वानर सेना लबाना समाज के युवाओं सहित दुधली टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा, सिद्धपुरा सहित हजारों की संख्या में युवाओं, महिला, पुरुष, वृद्धजन ने कथा को श्रवण किया।