प्रतापगढ़
श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कपूर जी की छतरी में आयोजित पंच कुंडीय हवन में 16 जोड़ों ने लिया भाग

प्रतापगढ़। कपूरजी की छतरी श्री हनुमान जी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में पांच कुंडीय हवन श्री केशव राय मंदिर के पुजारी हरी एवं कान्हा के सानिध्य में पंच कुंडीय हवन में 16 जोड़ों ने भाग लिया। हनुमान जन्मोत्सव के उपलब्ध में मंदिर को विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया व हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। एवं श्री महादेव मंदिर श्री खाटू श्याम मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। हवन के पश्चात आरती की गई एवं प्रसादी वितरित की गई और रात्रि को संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया। जिसके गायक पुष्कर कुमावत खेरोट द्वारा एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी, जिसमें श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए मंदिर पर प्रातः 11:00 ध्वजा पताका चढ़ाई गई यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी द्वारा दी गई।