सिरोही
षड़यंत्र पूर्वक पत्रकार को थाने बुलाकर गिरफ्तार करने पर आईएफ डब्ल्यूजे ने सौंपा ज्ञापन

सरूपगंज। नायब तहसीलदार भावरी को आईएफ डब्लूजे ने दीया ज्ञापन दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता जैसा राम माली निवासी शिवगंज पर थाने में बुलाकर षडयंत्र पूर्वक फर्जी तरीके से गिरफ्तार करने वाले दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के संदर्भ में
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपखंड इकाई पिंडवाड़ा के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में नायाब तहसीलदार नारायण लाल देवासी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पत्रकार संघठन ifwj ने उपतहसील भावरी के सामने लगाए नारे इस मौके पर क्षेत्र के हमिद कुरैशी, यूसुफ मेमन, योगेश टाक, महेंद्र सिंह, मांगीलाल, जितेंद्र अग्रवाल, समाराम कलबि, यशपाल सिंह, प्रीतम सिंह, दिलीप शर्मा, आरिफ पठान, दीपक अग्रवाल की उपस्थिति में दिया गया ज्ञापन।