राजस्थान
संगीतमय शिव पुराण कथा आज से टांडा में

प्रतापगढ़। संगीतमय शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन 4 सितम्बर से लबाना सामुदायिक भवन टांडा में समस्त ग्राम वासियों की ओर से आयोजित होगी। कथा कथावाचक पंडित घनश्याम शास्त्री गधेर वाले द्वारा वाचन किया जाएगा। गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि 4 सितंबर, सोमवार को धमोतर पंचायत समिति के कुलमिपूरा ग्राम पंचायत के टांडा ग्राम के श्री पंचमुखी बालाजी महाराज राती घाटी मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी जो की कलश यात्रा लबाना सामुदायिक भवन में समापन होगी फिर कथा प्रारंभ प्रातः 11:15 बजे से सायकाल 3:30 बजे तक होगी जो की 12 सितंबर तक चलेगी। सभी धर्म श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ ले सकते हैं।