प्रतापगढ़
संतशिरोमणी श्री सेन महाराज की 722वी जयंती बड़े हर्षो उल्लास से मनाई

संतशिरोमणी श्री सेन महाराज की
722वी जयंती बड़े हर्षो उल्लास से मनाई
सेन समाज राम जानकी मंदिर बड़ा परगना अरनोद में संतशिरोमणी श्रीश्री 1008 श्री सेन महाराज की 722वी जयंती बड़े हर्षो उल्लास से मनाई गई।जिसमे प्रात सेन महाराज के अभिषेक पूजन के पश्चात् गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में परगने के 32गांव के समाजजन सम्मिलित हुए शोभायात्रा के पश्चात नरसिंह मंदिर धर्मशाला अरनोद में समाज के गौरव जिन्होंने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त किए ऐसे लगभग 25 युवक युवतियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा राजकीय सेवा में नियुक्त युवाओं को भी सम्मानित किया गया। तत्पश्चात आरती की गई एवं भोजन प्रसादी वितरित की गई।