प्रतापगढ़

संत रामपाल महाराज के सत्संग का आयोजन प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुआ

प्रतापगढ़। सामुदायिक भवन (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी) में रविवार दिनांक-09अप्रैल-2023को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के सत्संग का आयोजन जिला प्रतापगढ़, तहसील प्रतापगढ़ में किया गया।

सत्संग में बताया गया कि मनुष्य भक्ति तो भले ही तीन युगों से करता आ रहा हैं लेकिन लाभ मिलने की बजाए उल्टा घोर हैं कलयुग ही आ गया है इसका कारण सही भक्ति का ज्ञान न होना है आज तक मानव समाज लोक वेद अनुसार यानी दुसरो या पूर्वजो की देखा देखी सुनी सुनाई भक्ति ही करता आ रहा है जो किशास्त्रों के अनुसार नही है जिस कारण उससे लाभ भी किसी को नही होता सबको किस्मत अनुसार पिछले कर्म ही अच्छे बुरे भोगने को मिलते है सत्संग में बताया गया की मनुष्य को वह सतभगति करनी चाहिए जो हमारे पवित्र शास्त्रो जैसे पवित्र वेदों, गीताजी में वर्णित है जिससे मनुष्य को निश्चय ही लाभ मिलता है वह भक्ति परमेश्वर कबीर ने 600 साल पूर्व आकर मानव समाज को बताई तथा आज सन्त रामपाल महाराज उसे आगे बढ़ा रहे हैं और सबको लाभ मिल रहा है।

सत्संग में बताया गया कि जिस प्रकार रोग की दवाई के साथ साथ परहेज भी रखने पड़ते हैं उसी प्रकार भगत मार्ग में सही भगति के साथ साथ भक्ति की मर्यादा से चलना होता है सारी बुराइयां छोड़नी होती है नशा, चोरी, जारी, बेईमानी आदि सभी बुराइया से दिल से दूर होना पड़ता है तभी हृदय पर परमात्मा के लिए जगह बनती है अन्यथा कपटी मनुष्य के निकट परमेश्वर नही है आता है तथा उसे लाभ भी नही मिलता है भक्ति की राह नेकी की राह है।
सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पवित्र पुस्तके जैसे गीता तेरा ज्ञान अमृत, जीने की राह, ज्ञान गंगा, भक्ति से भगवान तक आदि पुस्तके उपलब्ध रही तथा चाय बिस्किट की व्यवस्था की गयी, सत्संग से प्रेरित होकर श्रद्धालुओं ने नाम दीक्षा ग्रहण की ओर पूर्ण परमेश्वर को समर्पित होने का संकल्प लिया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button