प्रतापगढ़

संत शिरोमणि रविदास जयंती का आयोजन ग्राम पंचायत डाबड़ा में विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंद्रादेवी मीणा के मुख्य आतिथ्य मैं संपन्न हुआ

संत शिरोमणि रविदास जयंती का आयोजन ग्राम पंचायत डाबड़ा में विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंद्रादेवी मीणा के मुख्य आतिथ्य मैं संपन्न हुआ

प्रतापगढ़ दिनांक 16 फरवरी डाबड़ा में मेघवाल समाज द्वारा आयोजित संत शिरोमणि रविदास जी जयंती कार्यक्रम में विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि महान संत गुरु रविदास जीवनपर्यंत मानव सेवा को लक्ष्य बनाए रखा, सामाजिक समानता, एकता और समता का संदेश दिया। हमें उनकी शिक्षाओं और मूल्यों को आत्मसात कर सभी की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अपने आध्यात्मिक ज्ञान से जाति-धर्म के कल्याण के लिए कई कार्य किए हैं। उत्तर भारत में, उन्होंने अपने धर्म और भक्ति के प्रभाव से सभी वर्गों के लोगों को प्रभावित किया।

रविदास जी भारत में 15 वीं शताब्दी के महान संत, दार्शनिक, कवि, समाज सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे। वह एक उज्ज्वल नेता और निर्गुण संप्रदाय के एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे। उन्होंने संत परंपरा और उत्तर भारतीय भक्ति आंदोलन का नेतृत्व दिया। अपने महान काव्य लेखन के माध्यम से, भगवान के प्रति अपने असीम प्रेम को दर्शाया। सामाजिक लोगों को बेहतर बनाने के लिए, कई प्रकार के आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए। विधायक ने डाबड़ा में मेघवाल समाज के लिए सामुदायिक भवन, चारदिवारी निर्माण व ट्यूबवेल मय टंकी की घोषणा की l जिला प्रमुख इंद्रादेवी मीणा ने कहा संत रविदास जी एक महान संत, कवि, आध्यात्मिक गुरु और समाज सुधारक के रूप में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने रविदास धर्म की स्थापना की है। विधायक रामलाल ने सभी समाजों के लिए कई समस्याओं को लेकर विधानसभा में आवाज उठाई आपकी कई समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगाl

जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर, ब्लाक महासचिव सुरेश गुर्जर, कृष्ण पाल सिंह पंचायत समिति सदस्य,कुबेर सिंह चुंडावत,डाबड़ा सरपंच नारायणी बाई सरपंच प्रतिनिधि दिनेश चंद्र झाला,संत रविदास समिति जिला अध्यक्ष भंवर लाल धमोतर उप प्रधान प्रतिनिधि सूरजमल मीणा,उपसरपंच श्वेता महेश शर्मा,संत रविदास समिति अध्यक्ष कवरलाल रैदास,बगदीराम ,डॉ राधेश्याम कच्छावा,एलआईसी विकास अधिकारी नंदकिशोर जी,इब्राहिम जी,रफीक शेख, विधायक प्रतिनिधि भरत रैदास,जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति नेतराम मेघवाल,कोदरलाल बुनकर बांसवाड़ा,पारस चौहान जोधपुर,मदन सिंह मोकमपुरा,रूप सिंह ,भागीरथ कमलवा,सुरेश कॉलवी,तुलसीराम कॉलवी,लाभचंद रैदास,मोहनलाल कुमावत,रविदास अमलेश्वर सीताराम गायरी डाबड़ा,पूर्व सरपंच डाबड़ा सूरजमल मीणा, वार्ड पंच शालू मीणा,प्रतापगढ़ विकास अधिकारी पवन तलाई,डाबड़ा सचिव नटवरलाल सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहेl

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button