संत श्रीफलाहारी महाराज मीणा भक्त अखाड़ा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

प्रतापगढ़। संत श्री फलाहारी महाराज 1008 मीणा भक्त अखाड़ा समिति छायन सुहागपुरा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक कार्य क्रम विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को पूर्ण करने पश्चात पूर्ण हुआ। इस अवसर पर कार्य क्रम के पहले दिन समिति के पदाधिकारियों, भक्तों और ग्रामीणों द्वारा गणपति पूजन, फलहारी महाराज की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का कार्य क्रम विधि विधान से सम्पन्न किया गया। रात्रि में भक्तों ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित किया। दूसरे दिन भगवान सत्यनारायण की कथा, हवन पूजन,जिले में अच्छी बरसात के लिए इन्द्र यज्ञ किया गया और पूर्णाहुति कर , सार्वजनिक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया, तत्पश्चात् भोजन प्रसादी उपस्थित सभी जन को करवाया गया। इस अवसर पर सभी भक्तों में फलाहारी महाराज की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा किये जाने पर बहुत खुशी देखी गई और सबने एक स्वर में इच्छा प्रकट की, कि सभी भक्तों को गुरु देव के उपदेशों की पालना करते हुए समस्त मानव जाति की सेवा की जानी चाहिए। कार्य क्रम के अन्त में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए समिति के अध्यक्ष हीरालाल ने उन पदाधिकारियों, भक्तों और कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से सम्मानित किया, साफा बंधवाया और माल्यार्पण किया गया और सभी से सदैव सहयोग करते रहने की अपील की। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, भक्तगण और ग्रामीण उपस्थित रहे।