राजस्थान
संत श्री अमरा भगत के 181 वे जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया

प्रतापगढ़। संत श्री अमरा भगत के 181 जन्मोत्सव पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से मनाया गया। प्रतापगढ़ गायरी समाज के द्वारा विशाल वाहन रेली व जुलूस प्रतापगढ़ से अनगढ़ बावजी नर्बदीय के लिए निकाला गया। प्रतापगढ़ गायरी समाज ज़िला प्रवक्ता दिलखुश गायरी कोलवी ने बताया की वाहन रेली व जुलूस का भव्य स्वागत काजली खेड़ा फंटे पर कोलवी, काजली, काजली खेड़ा, बरडिया ग्राम वासियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया। जुलूस का स्वागत बड़ीसादड़ी विधानसभा के विधायक ललित ओस्तवाल ने द्वारा काजली खेड़ा फंटे पर पहुंच कर वाहन रेली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।