संत सम्राट कबीर साहेब की 626वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

प्रतापगढ़। संत सम्राट सद्गुरु श्री कबीर साहेब की 626वीं जयंती श्रद्धा के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाई गई। प्रातः11:00 बजे बैंड बाजो एवं ढोल नगाड़ों की थाप पर नगर परिषद से कलश यात्रा एवं शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाओं ने 121 कलश सिर पर रखकर एवं ढोलक की थाप पर नाचती हुई चल रही थी। शोभायात्रा का नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर एवं अन्य पार्षदगणों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा नगर परिषद से सूरजपोल चौराहा, सदर बाजार, धान मंडी, महल दरवाजा, धमोतर दरवाजा होते हुए प्रगति नगर स्थित रघुनंदन वाटिका पहुंची जहां पर समाज की और से सम्मान समारोह एवं अतिथि सम्मान में उद्बोधन दिया गया। दोपहर 1:00 बजे संत श्री गुरु रमण ने कबीर पारख संस्थान इलाहाबाद एवं श्री असीम कबीर आश्रम मनासा के मुखारविंद से प्रवचन का कार्यक्रम हुआ जिसमें संत श्री गुरु रमण ने कहा कबीर साहब के विचार आज भी प्रासंगिक है मानव एकता जाती पाती विहिन समाज को सही दिशा की बात कही पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया संत श्री असीम कबीर आश्रम मनासा ने प्रवचन के दौरान कहां की हर मनुष्य को प्रेम एकता की भावना रखनी चाहिए और सद्गुरु की भक्ति करना चाहिए जिससे मोक्ष की प्राप्ति होती है। सत्संग दोपहर 3:00 बजे तक चला जिसके बीच में समाजजनों ने भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया था। इस अवसर पर समाज के सभी महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।