संभाग स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में शासकीय पी.जी महाविद्यालय रामपुरा के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन | The News Day


संभाग स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में शासकीय पी.जी महाविद्यालय रामपुरा के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
रामपुरा ।श्री राज राजेंद्र जयंतसेन सुरी शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के सात खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भागीदारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सारा अत्तारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के संभाग स्तरीय खेल प्रदर्शन को महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया । क्रीड़ा अधिकारी श्री उदयभान यादव ने बताया कि दो दिवसीय उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय स्पर्धा में महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी विधाओं में कांस्य पदक प्राप्त किए। विद्यार्थी पिंटू चौहान कक्षा बी.ए प्रथम वर्ष ने हाफ मैराथन 21 किलोमीटर में तृतीय स्थान और कांस्य पदक तथा शुभम सोलंकी कक्षा बी.ए प्रथम वर्ष ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को खेल स्पर्धाओं में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। उक्त जानकारी डॉ.मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।