संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन नगर के स्पार्टन जिम एंड फिटनेस स्टूडियो द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय मिस्टर मेवाड़ एवं मिस्टर चित्तौड़ महिला एवं पुरुष वर्ग सीनियर एंड जूनियर वर्ग का ओपन वेट लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य आयोजक इरफान खान ने बताया इस प्रतियोगिता में 206 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मिस्टर मेवाड़ जूनियर पुरुष वर्ग का खिताब चित्तौड़गढ़ के मोनू खान ने ढाई सौ किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक मिस्टर चित्तौड़ जीता। महिला वर्ग का खिताब चित्तौड़गढ़ की प्रियंका शर्मा को मिला।
इस प्रतियोगिता में कपासन नगर सिद्धार्थ कुमावत ने अपने वर्ग में 190 किलोग्राम वजन उठाकर चार स्वर्ण पदक जीते अमन कोठारी ने अपने वर्ग में 220 किलोग्राम वजन उठाकर तीन रजत और एवं एक कांस्य पदक जीता। स्पार्टन जिम में फिटनेस स्टूडियो के संचालक सिद्धार्थ कुमार कुमावत के अनुसार मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी विशेष अतिथि थाना अधिकारी फूलचंद टेलर, नगर कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुमन कुमावत, नगर पालिका उपाध्यक्ष एजाज अली द्वारा खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन आरएनटी कॉलेज के खेल प्रभारी वसीम शेख ,चतर सिंह, मानवेंद्र कुंतल ने किया।