संविधान दिवस पर संविधान यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई

बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति डूंगला बड़ीसादड़ी चित्तौड़गढ़ राजस्थान भारत द्वारा
26 नवंबर संविधान दिवस पर किसान कारीगर मजदूर कर्मचारी अधिकारी बेरोजगार भाइयों के संयुक्त प्रयास से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन बड़ी सादड़ी से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल कानोड दरवाजा तक संविधान यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संघर्ष और बलिदान त्याग को याद किया और संविधान में दिए गए हक अधिकार को जन-जन तक पहुंचाने का जन जागृति अभियान शुरू किया गया प्रत्येक परिवार से प्रतिदिन सिर्फ और सिर्फ ₹1 अंशदान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम संविधान दिवस पर उपस्थित सभी जनसमूह ने लिया।
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को फूल मालाओं से लाद दिया पुष्प वर्षा के साथ संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।
इस मौके पर वीडियो में चयननीत छात्र श्याम सुंदर खटीक व मनोज मेघवाल बड़ीसादड़ी को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और वर्तमान पार्षद अध्यक्ष दिलीप चौधरी को माला पहना कर सम्मानित किया।
सोहन लाल मीणा कमल रेगर भगवती लाल बोरीवाल गणेश कालूराम बावरी जगदीश मेघवाल भेरूलाल उदयलाल मेघवाल उदय सिंह मीणा राजू सिंह मीणा भगत सिंह मीणा मीरा मेघवाल प्रकाश जाट भंवर रेगर प्रकाश वाल्मीकि भेरूलाल मेघवाल मांगीलाल मेघवाल बिलोट एवं सैकड़ों किसान कारीगर मजदूर कर्मचारी अधिकारी उपस्थित होकर संविधान दिवस यात्रा को सफल बनाया और संविधान को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ लेकर बाबा साहेब के विचारों पर चलने पर संकल्पबद्ध हुए।