सकल जैन समाज द्वारा 9 जुलाई रविवार को वर्धमान स्थानक भवन सिंगोली पर करेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी का बहू मान।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली:- सकल जैन समाज सिंगोली द्वारा कल रविवार को वर्धमान स्थानक भवन पर प्रातः 9:15 बजे जावद (सिंगोली निवासी) हंसमुख मिलनसार सहज सरल व्यक्तित्व के धनी परम गुरु भक्त श्री नरेंद्र कुमार गांधी को अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बहूमान करेगा उक्त आशय की जानकारी समाज के नीरज गांधी ने देते हुए बताया कि जावद निवासी (सिंगोली वाले) समाज के गौरव श्री नरेंद्र कुमार जी गांधी के अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सकल जैन समाज में उत्साह का माहौल व्याप्त है श्री नरेंद्र कुमार गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के पश्चात प्रथम बार सिंगोली नगर आगमन पर सकल जैन समाज सिंगोली द्वारा कल रविवार को प्रातः 9:15 नगर के वर्धमान स्थानक भवन पर प्रवचन के दौरान बहुमान किया जाएगा श्री गांधी ने बताया कि ओसवाल जैन श्रावक संघ सिंगोली के ही अंग जिनकी जन्म भूमि सिंगोली रही हुई है के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज और नगर मैं खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है श्री नीरज गांधी ने सभी समाज जनों शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे रविवार को नगर के वर्धमान स्थानक भवन पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज द्वारा आयोजित बहूमान कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देककर उसे सफल बनाएं।