प्रतापगढ़

सकल जैन समाज शपथ ग्रहण समारोह एवं श्री वर्धमान जैन भोजनशाला का हुआ शुभारंभ

प्रतापगढ़।सकल जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता महावीर चंडालिया सह प्रवक्ता उत्सव जैन ने बताया कि कांठल की धन्यधरा नगर प्रतापगढ़ में सकल जैन समाज शपथ ग्रहण समारोह एवं वर्धमान जैन भोजनशाला का हुआ शुभारंभ।

प्रतापगढ़ नगर के समस्त जैन सम्प्रदाय एवं संगठनों का नेतृत्व करने वाली मुख्य संस्था की प्रथम कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं वर्धमान जैन भोजनशाला का शुभारंभ हुआ।

समारोह के लाभार्थी प्रतापगढ़ सकल जैन परिवारों के लिए शुभारंभ होने जा रही वर्धमान जैन भोजनशाला के उद्धघाटन प्रसंग पर श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक सकल संघ, प्रतापगढ़ रहें।
समारोह के अतिथियों ने पंच परमेष्ठी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की अतिथियों का स्वागत सूमतीनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट मंडल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि पारसमल जैन (पूर्व पालिका अध्यक्ष), सुरेंद्र बोरदिया, कमलेश डोसी (पूर्व सभापति), सेवंतीलाल चंडालिया (पूर्व उप सभापति) साथ ही संरक्षक मंडल शांतिलाल डोसी (गोपी), पारसमल चिप्पड़, जितेंद्र गांधी, सुरेश सेठ, राजेन्द्र करणपुरिया सलाहकार मंडल अशोक नरसिंहपुरा, शुभेन्दु घीया, दिलीप पोरवाल, हसमुखलाल भंडारी अध्यक्ष संजय वगेरिया कोषाध्यक्ष गजेन्द्र चंडालिया सचिव राकेश मारवाड़ी सह सचिव श्याम नरसिंहपुरा संयोजक अर्पित सालगिया *उपाध्यक्ष दिलीप दोषी (किराणा), अशोक कंकरेचा, अविनाश पोरवाल मिडिया प्रवक्ता महावीर चंडालिया, उत्सव जैन ।
क़ानूनी सलाहकार: पारसमल जैन, विमलकुमार मोदी

कार्यकारिणी सदस्य: कमलेश डोसी, महिपाल सालगिया, बहादुर सालगिया, सुरेन्द्रकुमार दक, अशोक सेठिया, निलेश हड़पावत, मुकेश जैन, मनीष मोला, वितेंद्र कुनिया, दीपक तालटी, चंद्रसेन जवासा ।

प्रतिनिधि मंडल: संजय सालगिया, शेलेन्द्र डावड़ा, धनपाल हड़पावत, महेंद्र दलाल, भरत सालगिया, महावीर तड़वेचा, मुकेश मोदी, राजेन्द्र छोरिया, अजीत दख, राजेन्द्र भावगढ़वाले, राजकुमार पोरवाल, विकास भैरविया, कांतिलाल भैरविया, उमेश बम, विनोद भैरविया, चंद्रप्रकाश चिप्पड़, दिनेश सेठिया, सुधीर हड़पावत, चंद्रशेखर दसोरिया, विनय जवासा, हर्ष पाडलिया, अक्षयकुमार जैन, अमित जैन, पंकज जैन भास्कर, देवेन्द्र बंडी, सुरेश जैन, दीपेश कुनिया, देवेन्द्र जैन, दीपक दोशी, सुमित दोषी, रौनक गांधी की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ।
सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रतिनिधि सदस्यों को पारसमल जैन, सुरेंद्र कुमार बोर्दिया, कमलेश दोषी सेवंतीलाल चंडालिया ने शपथ दिलाई पारसमल जैन सुरेंद्र कुमार बोर्दिया, कमलेश डोसी ने सभी पदाधिकारियों से समाज हित में कार्य करने का अनुरोध किया प्रतापगढ़ नगर में वर्तमान भोजनशाला के शुभारंभ को ऐतिहासिक कदम बताया राकेश मारवाड़ी ने वर्धमान भोजनशाला में सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार प्रकट किया एवं समाज जनों से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की कार्यक्रम का संचालन अंबालाल चंडालिया ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह एवं श्री वर्धमान जैन भोजनशाला के शुभारंभ अवसर पर कई महिलाओं एवं पुरुषों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button