सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्प्रेषण गृह प्रतापगढ़ का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना में शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ ने स्थानीय बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं किशोर गृह लोहारिया का निरीक्षण किया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सम्प्रेषण गृह, किशोर गृह एवं शिशु गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधीक्षक महिपाल टेलर छात्रावास अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में 01 उपेक्षित बालक, 01 शिशु तथा 03 विधि से संघर्षरत बालकों को बाल सम्प्रेषण गृह में रखा गया है। निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्प्रेषण गृह में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को सुधारे जाने के निर्देश प्रदान किये। विधि से संघर्षरत बालकों को में से एक बालक द्वारा यह जाहिर किया गया कि उसकी आयु 17 वर्ष 10 माह हो चुकी है ऐसे बालकों को प्लेस ऑफ सेफ्टी में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये गए। बालकों को मेन्यूअल के अनुसार दूध आदि खाद्य सामग्री दिये जाने हेतु भी निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान शिशु गृह में तीन बच्चे पाए गए जिनके गोद दिये जाने की प्रक्रिया शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये गए। छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बाल गृह में किसी भी कर्मचारी के परिवारजन आदि को अनावश्यक प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जावे। निरीक्षण के समय छात्रावास अधीक्षक उपस्थित नहीं पाए गए।