सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया साप्ताहिक जेल निरीक्षण बंदियों को दी विधिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों की जानकारी

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया साप्ताहिक
जेल निरीक्षण
बंदियों को दी विधिक अधिकारों एवं
कर्त्तव्यों की जानकारी
प्रतापगढ़ 17.12.2021
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के
निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
(जिला एवं सेशन न्यायाधीश ), प्रतापगढ़ के मार्गनिर्देशन
में शिवप्रसाद तम्बोली- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़
द्वारा जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण आज दिनांक 17.12.2021
दोपहर 03ः04 बजे किया गया।
जिला कारागृह में साफ-सफाई की व्यवस्था को और
चुस्त-दुरूस्त किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए। भोजनशाला में
शाम के भोजन बनाये जाने की तैयारी देखी गयी, भोजनशाला में
साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश प्रदान किये गए।
बंदियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया और
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही योजना
कारागृह के बंदियों के अधिकार की जानकारी दी गई। बंदियों को
ट्रायल एवं जमानत से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा
अन्य विधिक प्रावधानों को भी विस्तारपूर्वक समझाया गया।
जैल निरीक्षण के दौरान जेल में 325 की क्षमता पर 305
बंदियों का उपस्थित होना जाहिर किया गया। दौराने निरीक्षण जेल
अधीक्षक श्रवण लाल जाट आदि उपस्थित रहें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़