सड़कें बदहाल लोग परेशान नहीं हो रहा समस्या का समाधान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन राका विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की सुध भी ले भाजपा जनप्रतिनिधि उड़ती धूल और सड़क के गड्ढों को विकास नहीं कहते | The News Day


*सड़क बदहाल, लोग परेशान, नहीं हो रहा समस्या का समाधान- जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन राका*
*विधानसभा क्षेत्र की सड़को की सुध भी ले भाजपा जनप्रतिनिधि उड़ती धूल ओर सड़क के गड्डो को विकास नहीं कहते*
जावद:- जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता प्रकाश जैन राका ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कि भाजपा सरकार का लोककल्याणकारी कार्यो से कोई लेना देना नहीं रहा हैं जनता त्रस्त हो रही है और भाजपा के नेता मस्त हो रहे हैं, वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे राजस्थान सिमा से सटे जावद विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़कों की हालत खस्ताहाल और जर्जर हो चुकी है। क्षेत्र की अधिकांश सड़कों का हाल इस प्रकार है की कहीं गड्ढे में सड़क तो कई सड़कों में गड्ढे व्याप्त हैं , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बात यहाँ नही करे तो बेहतर है । नीमच से सिंगोली, मोरवन से जावद, बेगू से रावतभाटा(अंतरराज्यीय), रतनगढ़ से जाट, तक सड़के पूरी तरीके से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है वही सड़कों पर घटिया पेचवर्क किया जाता हैं तो कहीं घटिया सड़क निर्माण । सड़क निर्माण के मापदंडों को भी यहा धत्ता बता दिया जाता हैं, शुरू में घटिया निर्माण होता है वो भी बड़ी मिन्नतों के बाद, ओर अगर हो गया तो उसके गड्ढे भी नहीं भरते ओर जब भरते हैं तो बस ऐसे भरते हैं जिनकी गुणवत्ता 24 घण्टे भी नहीं टिकती । जावद विधानसभा क्षेत्र में घाट निर्माण को लेकर कोई दूरगामी योजना न होने से आये दिन धूल और मिट्टी के कारण राहगीरों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है वही आए दिन घाट पर जाम लगना आम बात हो गई हैं यह तो गनीमत है की अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है और जो हादसे हुए है उसे भाजपा की यह सरकार हादसे नहीं मानती , न तो सड़को पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हैं और नहीं सड़क सुरक्षा हेतु कोई बोर्ड । सोशल मीडिया पर आये दिन क्षेत्र के जागरूक युवाओं और नागरिकों के माध्यम से जानकारी प्राप्त होती की सड़कों को लेकर कई बार शासन ओर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है परंतु जिम्मेदार कुम्भकर्ण की नींद में सो रहे हैं। वही बेगू-रावतभाटा को जोड़ने वाला मार्ग जो मध्यप्रदेश के सिंगोली से होकर गुजरता हैं उसमे मध्यप्रदेश की सिंगोली तहसील व मुख्य नगर का सड़क का हिस्सा अपनी खस्ता हाल हालत को बया कर रहा है इस कारण से व्यापारियों ओर रहवासियों का जीना दुश्वार हो चुका है । कांग्रेस नेता प्रकाश राका ने बताया कि कपड़ा व किराना व्यापारियों से हुई चर्चा में व्यापारियों ने उन्हें बताया की उड़ती धूल के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है वही आवागमन भी प्रभावित हो रहा हैं ।
प्रकाश जेन ने सरकार को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं कि जनता की गाड़ी कमाई से वसूला गया टेक्स जनता की भलाई पर खर्च हो , न कि जनता की बदहाली पर ।