गंगानगर
सड़क के साथ-साथ नाली निर्माण करवाने की मांग

Chautha [email protected] News
वार्ड 23 स्थित मां सरस्वती सिद्धपीठ मंदिर से 59-आरडी त्रिदेव हनुमान मंदिर तक नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित सीसी रोड के साथ ही नाली निर्माण करवाने की मांग नागरिकाें ने पार्षद लखन करवा से की। वार्डवासियों ने कहा कि नाली निर्माण होने से आसपास गंदगी नहीं रहेगी और इलाका साफ रहेगा।
सड़क का बजट मंजूर करने पर पालिका अध्यक्ष सुखबीर सिद्धू का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर सुमित मुंडेवाला, पूर्ण नागर, मनोज गहलोत, प्रवेश स्वामी, पुजारी वेदप्रकाश शर्मा गौतम माव, अशोक शर्मा, भरत सिंधी, ओम शर्मा, सतपाल नागर, सांवरमल स्वामी, अप्पू नागपाल, सुनील शर्मा, हंसराज शर्मा, पवन वर्मा, अमित स्वामी, विनय पेड़ीवाल, हिमांशु बंसल, दीनू चावला, रवि वर्मा सहित श्रद्धालु मौजूद थे।