सड़क दुर्घटनाओ, आकाशीय बिजली गिरने व बाढ़, आंधी, तूफान अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है

सड़क दुर्घटनाओ, आकाशीय बिजली गिरने व बाढ़, आंधी, तूफान अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है
आर्थिक सहायता स्वीकृत
प्रतापगढ़ 28 जनवरी। सड़क दुर्घटनाओ, आकाशीय बिजली गिरने व बाढ़, आंधी, तूफान अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने जारी स्वीकृति आदेश में बताया कि सड़क दुर्घटना में पीपलखूट तहसील के रानपुर निवासी हकरु की मृत्यु होने पर मृतक की माता गीता बाई को एक लाख रूपये, धरियावद तहसील के खूंता निवासी लक्ष्मण मीणा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के पिता तेजिया मीणा को एक लाख रूपये, सड़क दुर्घटना में साधारण घायल होने पर छोटीसादडी तहसील के चकसुकड़ निवासी नरेश मोग्या व अर्जुन मोग्या घायल होने पर घायल के दादा राधेश्याम मोग्या को दो हजार पांच सौ रुपए,दो हजार पांच सौ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी तरह से प्रतापगढ़ तहसील के कुलमीपूरा निवासी किरण रैदास के मानसून के दौरान अतिवृष्टि से कच्चा मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त होने पर ₹40,000 रूपये व खेरीया मगरी पंचायत समिति अचलपुर निवासी कारीबाई की अतिवृष्टि से भेस की मृत्यु होने पर ₹30,000 रुपए, धरियावद तहसील के गाडरीवास निवासी रामा मीणा के अतिवृष्टि से कच्चा मकान आशिक क्षतिग्रस्त होने पर 3200, पारेल निवासी हिरिया मीणा के दो बैल की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर ₹50,000, छोटीसादडी तहसील के पीथलवड़ी कला में आधी तूफान से कच्चा मकान गंभीर क्षतिग्रस्त होने पर याकूब मुसलमान को 45,000 रूपये व शरीफ खा के मकान आशिक क्षतिग्रस्त होने पर 3200 रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।