सतसंग व भजन कीर्तन का हुवा आयोजन

सतसंग व भजन कीर्तन का हुवा आयोजन
प्रतापगढ़ 3 जनवरी। रविवार की शाम को श्री श्री 1008 फलाहारी महाराज मीणा भक्त अखाड़ा समिति छायन देवनारायण जी के तत्वाधान में महारानी नाहर सिंह माताजी परिसर गाँव पटेलिया में सतसंग व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभी साधु-संतों ने फल हारी महाराज के द्वारा मानव कल्याण के लिए किये कल्याणकारी कार्यों का अनुसरण करने का संकल्प लिया, जिसमें नशा मुक्त समाज हो, डीजे बजाने पर रोक, भावी पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर चलकर अच्छे आचरण
करने के लिए प्रेरित करना आदि अनेक विषयों पर चर्चा की गई। कोरोना आदि महामारी से बचाव हेतु आवश्यक उपायों के लिए भी चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष शंकर, मुख्य अतिथि नाथूलाल मीणा सुहागपुरा, व विशिष्ट अतिथि गंगा गिरि, राम गिरि, कैलाश और प्रकाश रहे। मुख्य प्रवक्ता समिति अध्यक्ष हीरालाल रहे। कार्य क्रम में लगभग पचास से भी अधिक साधु-संत और भक्त उपस्थित रहे।