सत्यनारायण भट्ट बने राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष

प्रतापगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रांतीय चुनाव दीपेशवर महादेव प्रांगण में संपन्न हुए जिसमें सत्यनारायण भट्ट को निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी बालकृष्ण राजौरा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरमंडल एवं उप चुनाव अधिकारी गुलाबचंद्र जैन ने इस कार्य को संपन्न कराया इस अवसर पर विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष एवं त्रिलोक सिंह मुख्य संरक्षक एवं मधुसूदन शर्मा संरक्षक एवं जगदीश लाल शर्मा बाबूलाल राठौड़ ललित देव शर्मा एवं विभिन्न जीलों से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे इस अवसर पर त्रिलोक ने अपने अभिवादन में कहा कि कार्य करोगे तो कार्य करेंगे सितम करोगे तो सितम करेंगे हम भी तुम्हारे जैसे इंसान हैं जैसा तुम करोगे वैसा हम करेंगे चुनाव के बाद शपथ ग्रहण हुआ। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं पूरे प्रदेश के शिक्षकों के हित में कार्य करता रहूंगा एवं सभी को साथ लेकर चलूंगा चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न कराने में महिपाल सिंह चौहान, दिनेश शर्मा, कमलेश नागर, शैलेश मेहता, घनश्याम शर्मा, राकेश शर्मा, जितेंद्र पाटीदार आदि का विशेष योगदान रहा।