सत्रान्त वाकपीठ संस्था प्रधान राजकीय व निजी विद्यालय की ब्लॉक प्रतापगढ़ का समापन

प्रतापगढ़। सत्रान्त वाकपीठ संस्था प्रधान राजकीय और निजी विद्यालय की ब्लॉक प्रतापगढ़ का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में सेबानिवृत शिक्षा उपनिदेशक कैलाश चंद्र जोशी के मुख्य आथित्य जिलाशिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक वसुमित्र सोनी की अध्यक्षता अतिरिक्त जिलाशिक्षाअधिकारी निधि बोबडा एवं प्रधानाचार्य डाइट कृपानिधि त्रिवेदी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद चर्मकार के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संभागियो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश चंद जोशी ने कहा कि मैं भी लगातार आपके विभिन्न समूह से जुड़ा हूं।
विपरीत परिस्थितियों में भी आप द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसी का परिणाम है कि जिला रैंकिंग में दसवें स्थान पर है इसके लिए आप सभी को धन्यवाद उन्होंने संस्था प्रधानों को सीख देते हुए कहा कि अपने साथियों से विश्वास में लेकर काम कराए और उन्हें विश्वास दिलाना कि मैं आपके साथ हूं यही एक संस्था प्रधान के रूप में आपकी सफलता है ,कार्य की अधिकता व संसाधनों की कमी के बीच में संस्था प्रधान का इस प्रकार का विश्वास कार्मिकों को प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि मै भी कई वर्षों तक वाकपीठ में जाता रहा हूं वाकपीठ एक माध्यम है जहां परस्पर चर्चा के दौरान हम सत्र आरंभ और सत्रांत वाकपीठ में आगामी तैयारियों चुनौतियों पर विचार विमर्श कर एक दूसरे के अनुभव से कुछ सीखते हैं ।
आप सभी ने इस वाकपीठ में जिन बिंदुओं पर वार्ता रखी है वह निश्चित रूप से हमारी विभागीय कार्यों के संपादन में सबको मार्गदर्शक प्रदान करेगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वसुमित्र सोनी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि जिला रैंकिंग वाला बिंदु शायद ही राज्य का कोई ब्लॉक होगा जिसने इसको नहीं लिया है , उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते।