सद्भावना ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से ऊनी वस्त्र वितरण
Chautha Samay @Kapasan News
कपासन
निकटवर्ती तस्वारिया विद्यालय में सद्भावना ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र के तहत जर्सी वितरण का कार्यक्रम विद्यालय परिसर में गुरुवार को किया गया।
संस्था प्रधान चंद्र प्रकाश सिरोया ने बताया कि उक्त ट्रस्ट को मोटिवेट कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तस्वारिया में 182 नामांकित विद्यार्थियों में से जरूरतमंद 51 बालक बालिकाओं को गर्म वस्त्र के तहत जर्सी वितरण के इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रतिनिधि राजेश खाब्या एवं अशोक बाफना का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उक्त विद्यार्थी जस्सी पाकर बड़े उत्साहित एवं लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर सत्यनारायण जोशी, श्याम लाल गौड़, गोविंद सिंह यादव, पुष्पा बुनकर, सुनीता गौड़,रिजवाना खान सहित विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे संस्था प्रधान सिरोया ने सभी आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।