सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लिए अनुभव प्रमाण पत्र में छूट एवं प्राथमिकता देने को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा एवं अ.भा.सफाई मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता को समाप्त करने एवं सामान्य तथा एससी वर्ग में वाल्मीकि समाज के लोगो को प्राथमिकता देने के क्रम में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अ.भा.वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष वासु कजानी ने बताया कि वाल्मीकि समाज के लोग घर घर जाकर निजी रूप से मोहल्ले बस्तियों में लोगो के घर सफाई कार्य , घरेलू शौचालयों की सफाई ,गंदगी उठाना जैसे कई सफाई कार्य करते है । ऐसे में किस किस से सफाई कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे । यह एक सोचनीय विषय है। कजानी ने बताया कि सफाई का कार्य वाल्मीकि समाज का जन्मजात कार्य रहा है । तथा वाल्मीकि समाज सफाई कार्य का अनुभव जन्मजात रखता आया है। ऐसे में वाल्मीकि समाज को सफाई कार्य का प्रमाण पेश करने की आवश्यकता नही है । इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पेश कर निवेदन किया गया कि सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता को समाप्त किया जाए तथा वाल्मीकि समाज को सामान्य तथा एस सी वर्ग में प्राथमिकता दी जाए ।
ज्ञापन देते समय अ.भा.सफाई मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण दावरे , नगर अध्यक्ष जितेन्द्र पँवार, राजू सरसवाल,जितेंद्र सांखला,हरीश डिंडोर,कुलदीप कलोसिया,राज डागर,विशाल डागर,योगेश सरसिया,राहुल चनाल,सिद्धार्थ हंस,विजय खेरालिया,राजकुमार भाटी,रोहित भाटी आदि समाजजन उपस्थित थे ।