सब इंस्पेक्टर देवीलाल के द्वारा रक्तदान जीवनदान ग्रुप 24×7 कर रहा जरुरत मंद को रक्त दान

सब इंस्पेक्टर देवीलाल के द्वारा रक्तदान जीवनदान ग्रुप 24×7 कर रहा जरुरत मंद को रक्त दान
प्रतापगढ़ जिले में रक्तदान जीवनदान ग्रुप 24×7 ग्रुप के एडमिन सब इंस्पेक्टर देवीलाल निनामा ने बताया कि सोशल मीडिया के ज़रिए सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में काली बाई पति नागेश मीणा निवासी जोड़ा मउड़ा ,मेरियाखेड़ी को बिमार होने एवं कमजोर होने से उन्हें रक्त की आवश्यकता है। इस पर ग्रुप के सक्रिय रक्तवीर कांस्टेबल बाबु लाल मीणा ने तुरन्त जिला चिकित्सालय जाकर रक्तदान किया।
इस प्रकार चंपा बाई पति सूरज मल गांव नयाटापरा कानगढ़ ,चंपा बाई की डिलीवरी होने से उन्हें रक्त की आवश्यकता होने पर बाबु लाल मीणा ने कांस्टेबल शैतान सिंह से संपर्क किया तो रक्तवीर शैतान सिंह अविलंब जिला अस्पताल में पहुंच कर चंपा बाई को रक्तदान किया। सब इंस्पेक्टर देवीलाल निनामा ने बताया कि रक्तदान जीवनदान ग्रुप में बाबु लाल सक्रिय भूमिका निभा रहे वे अब तक सात बार रक्तदान कर चुके हैं। इस पुण्य कार्य के लिए अन्य युवाओं को भी आगे आना चाहिए। यह ग्रुप गरीब लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है।