सब इंस्पेक्टर देवीलाल के अथक प्रयासों से नि:शुल्क माॅक इंटरव्यू की शुरुआत, दक्षिणी राजस्थान में पहली बार

सब इंस्पेक्टर देवीलाल के अथक प्रयासों से नि:शुल्क माॅक इंटरव्यू की शुरुआत, दक्षिणी राजस्थान में पहली बार
दक्षिणी राजस्थान में पहली बार सब इंस्पेक्टर देवीलाल के अथक प्रयासों से नि:शुल्क माॅक इंटरव्यू की शुरुआत
प्रतापगढ़ जिले में सब इंस्पेक्टर देवी लाल निनामा ने प्रत्यक्ष एकेडमी पर माॅक इंटरव्यू का एक शानदार सफल आयोजन कराया गया।
माॅक इंटरव्यू कार्यक्रम के शुरुआत मे प्रत्यक्ष एकेडमी के निदेशक जितेंद्र भट्ट एवं (आर ए एस) रामेश्वर मीणा ने अभ्यर्थियों को संबोधित किया गया और इंटरव्यू से संबंधित विशेष दिशा निर्देश दिए गए। इसके पश्चात इंटरव्यू की शुरुआत की गई।
सब इंस्पेक्टर देवीलाल ने प्रतापगढ़ जिले के समस्त आर ए एस अधिकारियों से संपर्क कर तीन बोर्ड का गठन किया गया है। जिसमें निम्न अधिकारी उपस्थित रहें।
1.शंकर लाल मईड़ा तहसीलदार
2.विजयराज मीणा RAS
3.रामेश्वर मीणा RAS
4.अमृतलाल मीणा RAS
5.नारायण लाल मीणा RAS
6..गोपाल खराड़ी RAS
7.श्यामलाल मीणा प्रधानाध्यापक
8.बंटी गोगान व्याख्याता
इस माॅक इंटरव्यू में प्रतापगढ़ जिले के अलावा बांसवाड़ा,उदयपुर व अन्य दूर दराज इलाकों से भी अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गए।
इस माॅक इंटरव्यू में कुल 35अभ्यर्थी ने भाग लिया गया।
सब इंस्पेक्टर देवीलाल ने सभी अधिकारियों,का धन्यवाद व अभ्यर्थियों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
प्रतापगढ़ जिले के सभी अधिकारी युवाओं के भविष्य के लिए लगातार आगे आ कर बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।