राजस्थान
समस्त पात्र कृषक ईकेवाईसी कराए

प्रतापगढ़ ।भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कृषकों द्वारा E-KYC कराया जाना अति आवश्यक है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि समस्त पात्र कृषक अपनी E-KYC दिनांक 15.09.2023 तक आवश्यक रूप से करायें, अन्यथा उन्हें आगामी किश्तों का लाभ प्राप्त नहीं हो पायेगा। कृषक अपनी E-KYC मोबाइल द्वारा कर सकते है। जिन कृषकों का मोबाइल न० आधार कार्ड में सही अपडेट नहीं है वह कृषक CSC पर जाकर वायोमैट्रिक द्वारा अपना E-KYC करा सकते है। सहकारी समितियों पर जाकर E-KYC करा सकतें है। पास के ई-मित्र पर जाकर E-KYC करा सकते है। PM kisan Portal का उपयोग कर E-KYC करा सकते है। संबंधित पटवारी से संपर्क कर E-KYC करा सकतें है।