समस्त ब्राह्मण समाज “विशाल युवक -युवती परिचय सम्मेलन” उदयपुर में

उदयपुर/प्रतापगढ़। मेवाड़ पालीवाल ,मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज ,सामूहिक विवाह समिति -उदयपुर के जिलाध्यक्ष पं. त्रिभुवन नाथ व्यास रामायणी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समिति की एक बैठक समिति के कार्यालय”टाईगर भवन”पुरोहितों की मादड़ी-उदयपुर में आयोजित की गई जिसमें समिति के संस्थापक सचिव संत एच आर पालीवाल द्वारा दिए गए गये निर्देशानुसार आयोजित आगामी परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये। व्यास ने बताया कि सामुहिक विवाह समिति द्वारा समस्त ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक -युवतियो का संभाग स्तरीय एक “विशाल युवक -युवती परिचय सम्मेलन “उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।
समिति के संभागाध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन पर प्रकाशित पुस्तिका हेतु बायोडाटा आमंत्रित कर रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। व्यास ने बताया कि समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र पालीवाल द्वारा परिचय सम्मेलन को विशाल स्तर पर आयोजित करने के क्रम में उदयपुर संभाग के समस्त जिलों में जिलाध्यक्ष मनोनीत कर तहसील स्तर पर कार्यकारिणी बनाने के निर्देश भी दे दिए गए। सामुहिक विवाह समिति की व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक बायोडाटा संकलित करने के लिए समिति द्वारा आगामी माह में समस्त ब्राह्मण समाज के समाज अध्यक्षों एवं महामंत्रियों की एक सामुहिक बैठक आयोजित की जायेगी ताकि समस्त ब्राह्मण समाज आयोजित परिचय सम्मेलन से अधिक से अधिक लाभ उठा अपनी गृहस्थी बसा सकें। समिति की खुशबू पालीवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन पर प्रकाशित पुस्तिका में विवाह योग्य युवक -युवतियो के अलावा विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा महिला, पुरुष भी अपनी गृहस्थी बसाने के लिए अपने बायोडाटा प्रकाशित करवा सकते हैं।
बैठक की अध्यक्षता पं. त्रिभुवन नाथ व्यास “रामायणी” द्वारा की गई। बैठक का संचालन विष्णु शंकर पालीवाल ने किया।अन्त में व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।