समाज सेवा अभियान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को शीतकालीन गर्म कपड़े एवम खाद्य सामग्री वितिरित की | The News Day


प्रतापगढ़। नए वर्ष के उपलक्ष में एक नई पहल के साथ एक नई शुरुआत समाज सेवा अभियान प्रतापगढ़ और हेल्प देम संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों को शीतकालीन गर्म कपड़े, एवम खाद्य सामग्री, वितिरित की और हेल्प देम के संस्थापक हितेश पाटीदार ने शिक्षा के बारे में बच्चों को एवम स्थानीय लोगों को जागरूक किया।
समाज सेवा अभियान के संस्थापक अर्जुन बंजारा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी में बदलाव होता जा रहा है ! आज का युवा फिजुलखर्ची के बजाय सामाजिक सरोकार के कार्य और जरूरतमंदो की मदद कर अच्छा संदेश दे रहे है, और हेल्प देम के संस्थापक हितेश पाटीदार और समाज सेवा अभियान ग्रुप के संस्थापक अर्जुन बंजारा, राहुल कुमावत एवम ग्रुप के सदस्यों का सहयोग रहा, ईश्वरलाल पाटीदार, नीलेश सुथार, मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-प्रवीण सिंह चुंडावत
सेवा अभियान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को शीतकालीन गर्म कपड़े एवम खाद्य सामग्री वितिरित की