समाज सेविका किरण बैरागी द्वारा स्कूली बच्चों में ऊनी वस्त्रों का किया गया वितरण | The News Day


*समाजसेवीका किरण बैरागी द्वारा स्कूली बच्चो मे ऊनी वस्त्रो का किया गया वितरण*
*सिंगोली-* समीपस्थ ग्राम पंचायत ताल की रहने वाली समाजसेवी किरण बैरागी ने ठण्ड के मौसम को देखते हुए झांतला के पास विजयातलाई गांव के प्राथमिक विधालय मे पढ़ने वाले गरीब एवं आदीवासी छात्र छात्राओ को शनिवार सुबह विधालय पहुंच कर ठण्ड से बचाव हेतू ऊनी वस्त्रो का वितरण किया । उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए श्याम सुंदर बैरागी ने बताया की उनकी धर्म पत्नी किरण बैरागी क्षैत्र मे लगातार समाज सेवा के कार्य करने मे अग्रणी रहती है। विजयातलाई विधालय मे पढ़ाई कराने वाले शिक्षक बाबुलाल छीपा ने स्कूल मे पढ़ाई करने वाले गरीब आदीवासी बच्चो को ऊनी वस्त्रो के अभाव मे सर्दी से परेशान होने की जानकारी दी गई तो तुरंत किरण बैरागी ने ऊनी वस्त्र मंगवा कर स्कूल मे पढ़ाई करने वाले सभी बच्चो को ऊनी वस्त्र वितरण करके सर्दी से बचाव का काम किया। इस अवसर पर शिक्षक बाबुलाल छीपा श्याम सुंदर बैरागी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।