सरकारी योजना का लालच देकर फर्जी अकांउट खुलवाने वाले 4 अभियुक्त गिरफतार

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ पुलिस द्वारा फर्जी खाते खुलवाकर धोखाधडी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके द्वारा खुलवाये गये खातों का डेबिट फ्रिज कर 272,96,822 रूपये की संदिग्ध राशि को होल्ड करवाया गया। वृताधिकारी मनीष कुमार बडगुर्जर ने बताया कि एक स्पेशल टीम का गठन कर जिला साईबर सैल को परिवादी द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई जिसमें बताया गया कि सरकारी योजना के तहत् पैसों का लालच देकर उनके नाम से बैंक में खाते खुलवाये गये और उन्हें बताया गया कि इन खातों में सरकारी योजना के तहत पैसे डलवाये जायेंगे और उनके नाम से सिम कार्ड भी जारी करवाये गये। जिसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा उनको बताया गया कि उनके खातों में ज्यादा ट्रांजेक्शन हो रहे है। जिसके बारे में परिवादी को कुछ पता नहीं था। इस रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ़ में प्रकरण संख्या 197/2023 धारा 420, 467,468,471, 120बी के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जिसके लिये वृताधिकारी मनीष बडगुर्जर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। साईबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये इन खातों को संदिग्ध मानते हुये डेबिट फ्रिज करवाया गया तथा इन खातों से जुड़े सभी खातें जिनमें संदिग्ध राशि को ट्रांसफर किया गया था। 80 से ज्यादा खातों का अब तक पता लगाया जा चुका है। जिनमें इन खातों से राशि ट्रासफर की गई हैं। जब इन खातों का विश्लेषण किया गया तो ये रकम आईपीएल सट्टे व अन्य संदिग्ध कार्यों से जमा कि गई । इन खातों पर अन्य राज्यों में भी पूर्व में फ्रोड संबंधित शिकायतें हुई है। जिन्हें फाईल का भाग बनाया गया है। इन सभी खातों को डेबिट फिज करवा कर अभी तक 2,72,96,622 रुपये की संदिग्ध रकम होल्ड करवायी गयी। फर्जी खाते खुलवाने वाले 4 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 20 से ज्यादा डेबिट, क्रेडिट कार्ड जब्त किये गये। इसकी प्रकरण की सुचना ईडी को भी दी गई। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
1 संजय पिता राधेश्याम मालवीय निवासी रठांजना जिला प्रतापगढ़। 2 शुभम अहिवासी पिता देवेन्द्र अहिवासी निवासी भाटपुरा प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ ।
3 रुद्राक्ष पिता विद्याधर त्रिवेदी निवासी बाहुबली कॉलोनी प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़।
4 अमन सोनी पिता प्रवीण कुमार सोनी निवासी रतलाम जिला रतलाम मध्यप्रदेश ।