प्रतापगढ़

सरगम विजन की पेशकश 07 मई को जिला स्तरीय शाम-ए-संगीत का होगा आयोजन

प्रतापगढ़। जिले की जानी-मानी सरगम विजन सोसायटी के बैनरतल प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 07 मई 2023 को जिला स्तरीय शाम-ए-संगीत का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर सोसायटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सोसायटी के सचिव जगदीशचन्द्र पण्ड्या ने बताया कि बीते दो वर्ष में कोविड महामारी के चलते जिले की जानी-मानी सामाजिक संस्था सरगम विजन सोसायटी द्वारा संगीत का आयोजन नहीं किया जा सका, आयोजन को लेकर सोसायटी के संरक्षक चन्द्रहास भट्ट के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्ष राकेश सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष 07 मई 2023 रविवार को सायं 7.30 बजे से कृषि मण्डी मार्ग स्थित अर्चना रिसोर्ट में करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसके मुख्य सूत्रधार सोसायटी के संस्थापक ललित विश्नावत रहेगें, गायन के क्षेत्र में अपनी पहचान रखने वाले बाहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जिसमें महिला सिंगर भी शामिल है।
सचिव पण्ड्या ने बताया कि आयोजन को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, व्यापक प्रचार प्रसार के लिए बैनर, पेम्पलेट एवं लाउडस्पीकर के जरिए श्रोताओं को संगीत के भव्य आयोजन का साक्षी बनाने के समयबद्ध कार्य को मूर्त रूप दिया जा रहा है, साथ ही अलग-अलग कमेटी बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है।
बैठक में संगीत की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों का टेस्ट संस्थापक ललित विश्नावत के सानिध्य में गठित टीम द्वारा लिया जाएगा।
बैठक में संस्थापक ललित विश्नावत, संरक्षक चन्द्रहास भट्ट, अध्यक्ष राकेश सोनी, उपाध्यक्ष किरीट शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यनाराण शर्मा, महामन्त्री शत्रुघ्न शर्मा, कार्यक्रम संयोजक कमलेश नागर, मिडिया प्रवक्ता भरत व्यास, महेश व्यास एवं राजेन्द्र शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button