प्रतापगढ़

सरगम विज़न सोसायटी के बैनरतले हुआ रक्तदान, रक्तदान से दूसरे को मिलता है जीवनदान : चन्द्रहास भट्ट

प्रतापगढ़। सरगम विज़न सोसायटी के बैनरतले गुरूवार को स्थानीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन सोसायटी के संरक्षक चन्द्रहास भट्ट के मुख्य आतिथ्य, पूर्व अध्यक्ष क्रमशः मुस्तफा होटलवाला एवं जाकिर हुसैन आर्किटेक्ट की अध्यक्षता तथा पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश जैन के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया।
सोसायटी के सचिव जगदीशचन्द्र पण्डया ने बताया कि रक्तदान शिविर के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सोसायटी के संरक्षक चन्द्रहास भट्ट ने कहा कि एक स्वस्थ इंसान, जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से खून का संचार बढ़ता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। रक्तदान से शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। किसी भी व्यक्ति का खून निकालने से पहले उसकी जांच होती है। इसके बाद ही खून निकाला जाता है। इसलिए बिना डरे रक्तदान करें और दूसरों की जिंदगी को बचाएं।
उन्होने आमजन से अपील की कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में सहभागी बनते हुए एक अच्छे नागरिक होने का धर्म निभाएं।
इस अवसर पर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष मुस्तफा होटलवाला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी लोग रक्तदान करने से डरते हैं, लेकिन उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। रक्तदान करने से शरीर और फिट होता है। साथ ही बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
इस अवसर पर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन आर्किटेक्ट ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। इससे उसके शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। रक्त का संचार बेहतर होगा। अगर कम भूख लगती है तो भूख लगनी शुरू हो जाएगी। साथ ही शरीर में फुर्ती आ जाती है। इसलिए बिना डरे रक्तदान करें और दूसरों की जिंदगी बचाने की मुहिम का हिस्सा बनें।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मुकेश जैन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा परोपकार कोई नहीं है, वर्तमान में काफी जागरूकता आई है मगर अब भी कुछ लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, रक्तदान शिविर के आयोजन होते रहनें चाहिए ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ती रहे।
कार्यक्रम के अंत में आभार की रस्म सोसायटी के प्रतिनिधि दीपक पाडलिया ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सा स्टाफ एवं आगन्तुकों का आभार जताया।
19 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान :
सरगम विज़न सोसायटी के बैनरतले आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में सोसायटी के अध्यक्ष राकेश सोनी, प्रवक्ता भरत व्यास सहित करीब 19 जनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमा, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, संरक्षक चन्द्रहास भट्ट, पूर्व अध्यक्ष क्रमशः मुस्तफा होटलवाला, जाकिर हुसैन आर्किटेक्ट, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश जैन, दीपक पाडलिया इत्यादि के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सोसायटी परिवार के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, मदनलाल पंचौली, संयोजक कमलेश नागर, सहसचिव शत्रुघ्न शर्मा, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सेवारत कार्मिक संतोष चौहान, इम्तियाज हुसैन, संगीता मीणा, रवि पाटिल एवं पूजा मीणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button