सरपंच की हत्या का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित मीणा समाज ने सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

सरपंच की हत्या का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित मीणा समाज ने सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
पुलिस उप अधीक्षक , छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़
उपरोक्त विषय में मीणा समाज छोटी सादड़ी का निवेदन है कि
1. यह कि सरपंच स्वर्गीय केरिंग सिंह की तफ्तीश की जांच अभी तक कहां पहुंची है!
2. यह की इतने दिन निकल जाने के बाद अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई है!
3. यदि कोई कार्रवाई जांच हुई हो तो कहां तक पहुंची अवगत करावे!
4. यह कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए!
5. यह कि यदि इस मामले में पुलिस और प्रशासन द्वारा और देर की गई तो मीणा समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की रहेगी,
अत: शीघ्र- अतिशीघ्र कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय प्रदान करें व जो भी सरकारी सुविधा अथवा मुआवजा पीड़ित परिवार को मिले तुरंत प्रभाव से सहायता प्रदान करें!
समस्त मीणा समाज, छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़ राजस्थान
अध्यक्ष:- उदय लाल मीणा,
सचिव:- हर नारायण मीणा, कोषाध्यक्ष:- ग्यारसी लाल मीणा,
विराट बजरंग सेना जिला अध्यक्ष:- श्याम लाल मीणा, राम सिंह मीणा, भेरू सिंह मीणा, धन सिंह मीणा, नारायण मीणा, गौतम सिंह, हरीश प्रताप सिंह, मनोज सिंह, प्रकाश, किशन, दिनेश सिंह, दलपत सिंह, देवीलाल व समाज के सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे